लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- चपरतला। सेक्रेट हार्ट एकेडमी में आयोजित साइंस, आर्ट्स और क्राफ्ट्स प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी शेर सिंह राठौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बच्चों ने विज्ञान के ऊपर बनाए गए मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए 200 के करीब प्रोजेक्ट में बच्चों के साइंस और आर्ट के ऊपर मॉडल थे। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा लगाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाते हैं। विद्यालय के प्रबंधक फादर जिमी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बौद्धिक कौशल और रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास करना है। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल रीना मनप्रीत, कमल, अभिभावक गौरव गुप्ता...