काशीपुर, सितम्बर 20 -- काशीपुर। राधेहरि डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी रखी गई। कई सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे रैंप वॉक, टैलेंट पॉइंट, बलून रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई। आर्जव रतूड़ी को मिस्टर फ्रेशर और मिताली चौहान को मिस फ्रेशर चुना गया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने किया। यहां विभाग प्रभारी डॉ. स्नेह लता, डॉ. विवेक कुमार केडिया, डॉ. रेनू, डॉ. अवनीन्द्र सिंह रावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह परिहार व राजेन्द्र सिंह, मोहम्मद समीर और श्रेया गौनियल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...