रांची, अप्रैल 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने रविवार को कुष्ठ रोगियों के साथ ईस्टर का पर्व मनाया। आयोजन राधा रानी लेप्रोसी सेंटर पर हुआ। यहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए पास्का की मिस्सा की धर्मविधि पूर्ण की। उन्होंने अपने संदेश में प्रभु के प्रेम और शांति को लोगों तक लेने का आह्रवान किया। आर्च बिशप ने कुष्ठ रोगियों के बीच भोजन का भी वितरण किया। मौके पर फादर अभिनव प्रकाश, फादर असीम मिंज, फादर वाल्टर किस्पोट्टा, फादर अंजलूस एक्का, फादर सुशील बेक सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...