रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। बरियातू के एक होटल में गुरुवार को झारखंड मिस एंड मिसेज 2025 ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। इसमें ब्यूटी पेजेंट का आयोजन तीन राउंड में हुआ। पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। दूसरे राउंड में, झारखंड के पारंपरिक परिधानों के साथ कैटवॉक कर मंच पर जलवा बिखेरा। फाइनल राउंड में केवल छह प्रतिभागी पहुंचे, जहां उन्होंने जूरी के सवालों के जवाब दिए और विजेताओं ने खिताब अपने नाम कर लिया। जमशेदपुर की आर्ची पाहवा ने मिस का ताज अपने नाम किया, जबकि मिसेज का खिताब आशिमा कुमार ने जीता। मुख्य अतिथि मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल, डॉ सरोज राय व डॉ राहुल शर्मा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...