कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। बर्रा दो स्थित पूर्णचंद्र स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय केएसएस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शहर के 17 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन शुक्रवार को 13 मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में गैंजेश स्कूल ने केआर एजुकेशन को एक पारी व 1 अंक से पराजित किया। दूसरे मैच में सीएचएस ने दीनानाथ एजुकेशन को एक पारी व पांच अंक से हराया। तीसरे मैच में पं. दीनदयाल सनातन धर्म स्कूल ने सरस्वती विद्या मंदिर को रोमांचक मैच में 6 अंक से मात दिया। चौथे मैच में श्रीराम पब्लिक स्कूल ने फ्लोरेंट इंटरनेशनल स्कूल को एक पारी व आठ अंक से पराजित किया। पांचवें मैच में आर्चीज स्कूल ने ऑक्सफोर्ड स्कूल महाराजपुर को रोमांचक ढंग से 1 अंक से ह...