रांची, सितम्बर 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर में पिछले कई महीनों से दुमका निवासी महिला कोच श्वेता पांडे बच्चों को तीरंदाजी का बेहतर प्रशिक्षण दे रही हैं। उन्होंने बताया कि तीरंदाजी का प्रशिक्षण हर बच्चे के लिए संभव नहीं है, पहले उनमें जागरुकता पैदा करनी होती है, ताकि रुचि विकसित हो। श्वेता ने कहा कि तीरंदाजी को केवल खेल या मेडल तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे आत्मनिर्भरता और रोजगार का जरिया बनाना चाहिए। उन्होंने अकादमी के संरक्षक सुदेश कुमार महतो और अध्यक्ष नेहा महतो को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बच्चों को एक मंच दिया। उनके अनुसार यह अकादमी बच्चों को मोबाइल की लत से दूर कर खेल और करियर निर्माण की ओर प्रेरित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...