जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर। दिल्ली के यमुना कांप्लेक्स में शनिवार को आर्चरी प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में चेरो आर्चर्स को माइटी मराठा के हाथों 5-3 सेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में चेरो आर्चर्स ने 70 अंक बनाए, जबकि माइटी मराठा ने 74 अंक बनाकर बढ़त हासिल की। दूसरे सेट में 77-76 के अंतर से टीम ने मजबूती दिखाई। तीसरे सेट में दोनों टीमों ने समान 75 अंक बनाये, लेकिन चौथे सेट में 76-77 से हार का सामना करना पड़ा।इस परिणाम के साथ चेरो आर्चर्स का रिकॉर्ड अब 1 जीत और 2 हार हो गई है और टीम के कुल 2 अंक हैं। टीम ने पिछले दिन के समान खिलाड़ी मैदान में उतारे मैथियास फुलर्टन, कैथरिना बाउर, प्रिथिका और अतानु दास। वर्तमान में टीम के कुल अंक 744 हैं और औसत अंक 9.30 प्रति तीर है। शनिवार को अन्य परिणाम में पृथ्वीराज योद्धा ने काकतिया नाइ...