बागपत, जनवरी 30 -- बागपत पुलिस लाइन में बुधवार से मेरठ जोन की तीन दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 12वीं आर्चरी प्रतियोगिता के पहले दिन आठ जिलों के महिला और पुरूष आर्चरियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस कर्मियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। बागपत पुलिस लाइन में बुधवार को मेरठ जोन की 12वीं आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एएसपी एनपी सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने निशाने भी लगाए। एएसपी ने कहा कि आर्चरी में यूपी पुलिस के जवान अपना जलवा बिखेर रहे है। नेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर यूपी पुलिस का नाम रोशन कर चुके है। इनमें मेरठ मंडल के खिलाड़ी भी शामिल रहे है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद बागपत, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर समेत मेरठ जोन के आठ जनपदों से आए खिलाड़ियों ने सटीक निशाने लगाकर वाहवा...