मेरठ, जुलाई 29 -- मेरठ। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सोमवार को उत्तर प्रदेश नॉर्थ जोन-एक आर्चरी चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश स्टेट आर्चरी एसोसिएशन के महासचिव अजय गुप्ता ने किया। चैंपियनशिप में नॉर्थ जोन उत्तर प्रदेश से विभिन्न जिलों के अंडर-14 आयु वर्ग के लगभग 45 छात्राएं, 60 छात्रों व अंडर-17 आयु वर्ग के लगभग 50 छात्राएं एवं 128 छात्र भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अजय गुप्ता ने कहा कि तीरंदाजी भारतीय संस्कृति का गौरवशाली हिस्सा है। युवा इस खेल में विश्वस्तर पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर सत्यदेव प्रसाद ओलंपियन, वर्ल्ड चैंपियनशिप खिलाड़ी वेद कुमार एवं गुरुकुल आर्चर्स अकादमी से विकास शास्त्री,...