छपरा, अगस्त 13 -- पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार की नाबालिग लड़कियां को आर्केस्ट्रा में रखकर किया जा रहा था शोषण जिले में अब तक 215 नाबालिग लड़कियों को पुलिस टीम ने मुक्त कराया अब तक सारण जिले में 72 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है फोटो- 13- आर्केस्ट्रा से बरामद लड़कियों के बारे में जानकारी देते सीनियर एसपी छपरा हमारे संवाददाताl जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर ऑपरेशन नया सवेरा के तहत नौ नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से बुधवार को मुक्त कराया गया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर महिला थाना अध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा व महिला पुलिस की टीम के साथ मिशन मुक्ति फाउन्डेशन व अन्य टीमों ने मिलकर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अबतक के विशेष अभियान में कुल 215 लड़कियों को मुक्त कराकर 28 कांड दर्ज करते हुए 79 अभियुक्तो...