बिहारशरीफ, मार्च 8 -- आर्केस्ट्रा संचालक के ठिकाने पर छापेमारी, नाबालिग समेत 3 लड़कियों को कराया गया मुक्त फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर नेपाल से बुलाकर जबरन आर्केस्ट्रा में करवाया जा रहा था काम एक बोतल शराब और अन्य सामान किये गये बरामद फोटो : आर्केस्ट्रा गिरियक : गिरियक के एक गांव में शुक्रवार की सुबह छापेमारी करती पुलिस व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य। बिहारशरीफ/पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की। इस दौरान जबरन आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नाबालिग समेत तीन लड़कियों को मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने संचालक समेत तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही, एक बोतल शराब व अन्य सामान ज...