नई दिल्ली, मार्च 7 -- नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस की मदद से जबरन आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक नाबालिग समेत तीन लड़कियों को मुक्त करवाया है । पुलिस ने संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी मुख्यालय खुर्शीद आलम के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस की गठित विशेष टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। बैंड के नाम पर गलत काम करने वाले कई आर्केस्ट्रा संचालक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। मुक्त करायी गई लड़कियों में एक नेपाल की रहने वाली हैं। सभी को फिल्मों में काम दिलाने और मोटी रकम देने का...