पटना, जुलाई 3 -- बिहार में आर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के मामलों पर सरकार सख्त हो गई है। बिहार पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत आर्केस्ट्रा ग्रुप में नाबालिगों को रखने पर पूरी तरह मनाही होगी। साथ ही आर्केस्ट्रा की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार कराए जाने पर संचालकों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। ऐसा करने वाले संचालकों को दोबारा कभी लाइसेंस नहीं मिलेगा और जेल भी जाना पड़ेगा। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में गुरुवार को जानकारी दी गई। एडीजी (कमजोर वर्ग) अमित कुमार जैन ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि आर्केस्ट्रा संचालकों को अब एक सर्टिफिकेट देना होगा कि उनकी टीम में कोई भी नाबालिग नहीं है। अगर छापेमारी के दौरान अगर कोई नाबालिग बरामद होता है, तो संचालक जेल जाएंगे। उन्हें ब्लैकलिस...