छपरा, अप्रैल 21 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मुबारकपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट हो गई। घटना में मुबारकपुर निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार जख्मी हो गये। जख्मी ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिक दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में ओल्हनपुर नया टोला निवासी मिथुन यादव, दीपू कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार और मुबारकपुर सक्सेना निवासी तूफान यादव को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि गत 18 अप्रैल को उसकी बहन की शादी में आर्केस्ट्रा हो रहा था। इसमें उक्त आरोपी अपने हाथ में लाठी, डंडा, रॉड लेकर आर्केस्ट्रा देखने पहुंचे थे। इनलोगों के द्वारा जातिसूचक गाना बजाने का दबाव बनाया जाने लगा। विरोध करने पर सोनू को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। सोनू के बयान पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है नवडीहा...