भदोही, जून 7 -- भदोही, संवाददाता। ज्ञानपुर कोतावली क्षेत्र के बैराखास गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा की नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार मनबढ़ों ने किया। विरोध करने पर संचालक के साथ ही बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर निवासी श्यामा शंकर सरोज ने तहरीर में कहा कि उनके भाई के लड़के की बारात बैराखास गांव में आई थी। पांच जून की रात करीब डेढ़ बजे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था। संजय सरोज, अर्जुन सरोज, शैलेंद्र सरोज, चंदू सरोज, बबलू सरोज, कोचन सरोज, गोलू सरोज, पंतोष आए ओर नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए बारातियों को भी दौड़ा दौड़ा कर लाठी, डंडे से पीटा। इसके कारण वहां पर अफरा-तफरी...