महाराजगंज, जून 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक बाजार क्षेत्र के टीकर गांव में आयोजित एक बहूभोज कार्यक्रम के दौरान आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक युवक जबरन डांस करने की कोशिश कर रहा था, जिसका विरोध करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना में घायल गांव निवासी शंभू सिंह ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने गए थे। तभी एक युवक वहां जबरन डांस करने लगा। मना करने पर उसने अपने चार साथियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर उसको कार्यक्रम स्थल से उठाकर सोनबरसा गांव के नहर पुलिया के पास ले जाकर लोहे की रॉड और पाइप से बुरी तरह पीटे। इस हमले में शंभू का एक हाथ और एक पैर टूट गया तथा सिर मे भी गंभीर चोट आ...