कुशीनगर, मई 25 -- दाहूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाईपट्टी में शुक्रवार के देर रात चार मनबढ़ युवकों ने एक युवक को आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर चाकू मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। दूसरी तरफ चाकू मार कर भागते युवकों में एक युवक का गाड़ी गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गोसाईपट्टी के छीहुला बरम बाबा स्थान के समीप ओमप्रकाश पटेल के घर बेटी की शादी का बारात आया था। शादी में बरातियों और घरातियों को खाना खिलाया जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर ठहरी बारात में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा हो रहा था। आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर बाराती और बगल...