मोतिहारी, मार्च 20 -- कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर बाजार में स्थित एक मकान से कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने बुधवार सुबह एक महिला के शव को घर की छत से लटकते बरामद किया है। महिला की शिनाख्त सीवान जिले के जिरादेई थाने के ठपहा मधवा टोला निवासी अनुज कुमार यादव की पत्नी सोनी कुमारी(22) के रूप में की गयी है। मृतका कुण्डवा चैनपुर मे संचालित एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करती थी। वह विगत कुछ माह से कुण्डवा चैनपुर में एक किराये के मकान में रहती थी। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का शव कुण्डवा चैनपुर के एक घर की छत से लटका हुआ है। तुरंत घटनास्थल पर पहुंच शव को छत से उतारा गया एवं उसके परिजनों को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव दुपट्टा के सहारे छत से लटका हुआ था। शव के पा...