छपरा, जुलाई 2 -- दिल्ली, नेपाल व बिहार की लड़कियां को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया सारण जिले में अब तक 194 नाबालिग लड़कियों को पुलिस टीम ने मुक्त कराया छपरा/ एकमा, हसं/ एसं। जिले के एकमा थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके कर छह नाबालिग के लड़कियों को आर्केस्ट्रा से बुधवार को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर महिला थाना अध्यक्ष व महिला पुलिस की टीम के साथ मिशन मुक्ति फाउन्डेशन और अन्य टीम ने मिलकर कार्रवाई की है। जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली छह नाबालिग लड़कियों में बिहार की 3, दिल्ली , नेपाल व प बंगाल की एक-एक लड़की शामिल है। इस संबंध में एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीनियर एसपी ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा आवाज दो अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लग...