बगहा, जुलाई 28 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। करमवा के वार्ड 10 में आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करनेवाली दो लड़कियों की पिटायी का वीडियो थाना क्षेत्र में वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में लड़कियों की पिटायी करते सहज ही देखा जा सकता है । हालांकि ह्यहिंदुस्तानह्ण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो में पिटायी का यह मामला मझौलिया थाना पहुंच चुका है, और इसपर पुलिस कार्रवाई शुरू हो गयी है। घटना विगत 26 जुलाई की रात सात बजे की है। पीड़ित लड़कियों में सुष्मिता साहा (28)वर्ष और इंद्राणी सिंह 24 वर्ष ने मझौलिया थाना में संयुक्त रूप से एफआईआर कर नामजद लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि करमवा के वार्ड 10 गावं निवासीआर्केष्ट्रा संचालक शंकर राम पिता नरेश राम ने अप्रैल 2025 से लेकर जून 2025 तक दोनों के साथ यौन संबंध बनाया। इंस...