देवरिया, दिसम्बर 28 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। एक शादी समारोह में आए आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो युवकों के द्वारा असलहा हाथ में लिए नर्तकी के साथ लहराने लगे। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इसका एक वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस युवकों की तलाश में जुट गईं और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के हिछौरा लाला गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह चल रहा था, जहां आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान दो युवक नृत्य कर रहीं नर्तकी के पास खड़े होकर असलहा लहराने लगे। किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस असलहा लहरा रहे दो युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और उनसे पूछताछ में जुट गईं। कोतवाल महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की...