लखनऊ, मई 27 -- भदैया-संवाददाता शिवगढ़ थाना क्षेत्र के औझी गांव में एक व्यक्ति के यहां बहू आगमन पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को देखने गए युवक की चाकू से गोद पर हत्या कर दी गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है, कई थाने की फ़ोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बतातें चलें अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित रामगंज बाजार के निकट शिवगढ़ थाना क्षेत्र का औझी गांव है। गांव निवासी मेवालाल प्रजापति के बेटे की शादी के उपरांत सोमवार को बहू भोज था। रात में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई थी। रात करीब 11:00 बजे आर्केस्ट्रा पार्टी स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक युवक खून से भीगा हुआ मृत अवस्था में पाया गया। उसकी पहचान औझी गांव निवासी आकाश मिश्रा उम्र 24 पुत्र कर्मराज मिश्रा के रूप में की गई। पुलि...