मिर्जापुर, जून 11 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज से चील्ह थाना क्षेत्र के गेगराव गांव आई बारात में आर्केस्ट्रा देखने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई। मनबढ़ों ने दूल्हे, उनके भाई, पिता व बारातियों को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि मनबढ़ आभूषण व रुपए से भरा बैग भी छीन ले गए। पुलिस की मौजूदगी में शादी सम्पन्न कराई गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रयागराज जिले के सैदाबाद हंडिया जलालपुर गांव से चील्ह थाना क्षेत्र के गेगराव गांव में रविवार की रात बारात आई थी। रात लगभग डेढ़ बजे आर्केस्ट्रा देखने आए गांव के कुछ युवकों से आगे बैठने को लेकर बारातियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट पर उतारु हो गए। मामला बढ़ता देख बीच बचाव करने पहुंचे दूल्हे, उनके पिता, भाई व बाराती की मनबढ़ों ने पिटाई कर...