देवघर, जुलाई 4 -- देवघर प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुल्हिया गांव के पास शुक्रवार सुबह आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली दो युवतियों और एक युवक को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ते में रोककर छेड़खानी की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार कोठिया से देवघर जा रहे तीनों युवक-युवतियां एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही चुल्हिया गांव के समीप पहुंचे, पहले से पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने रोक लिया। पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने पहले युवतियों के साथ अभद्रता की और जब इसका विरोध किया, तो गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद तीनों किसी तरह वहां से बचकर मोहनपुर थाना पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। चौफाल गांव निवासी राकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर तीन युवकों को आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की...