सोनभद्र, अप्रैल 8 -- सिंगरौली, हिंदुस्तान संवाद। जिले में बैढ़न थाना क्षेत्र के कचनी में रविवार की रात दो ऑर्केस्ट्रा डांसरो को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। दोनों को छठी कार्यक्रम के बहाने बुलाया था। पुलिस ने एक आरोपी को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि रविवार दोपहर को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने शादी पार्टी में ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंस के बारे में पूछा। छठी कार्यक्रम का झांसा देकर दोनों डांसरों को विंध्यनगर बुलाया गया। वहां से एक आरोपी बाइक पर उन्हें गांव ले गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बजाय आरोपी उन्हें एक सुनसान फार्म हाउस में ले गए। वहां दूसरा आरोपी पहले से मौजूद था। दोनों आरोपियों ने पीड़िताओं को बंधक बनाकर उनसे रेप किया और फरार ह...