भागलपुर, मार्च 18 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दिलदारपुर बिंदटोला में बीते शनिवार देर रात होली पर आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे। प्रथम पक्ष से महावीर महतो ने केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से दिवाकर महतो ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बिना अनुमति लिए दिलदारपुर में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। संबंधित आयोजक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर कुल 16 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...