सीवान, नवम्बर 25 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव में रविवार की रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई अफरा-तफरी के बीच एक युवक संदेहास्पद परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हागया। उसकी पहचान संदीप कुमार (17 वर्ष), ग्राम किशोर कोड़र निवासी देवलाल साह का पुत्र के रुप में की गई है। गोली उसके घुटने के पास लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संदीप को बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मुड़ा गांव में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। देर रात किसी बात को लेकर वहां विवाद की स्थिति पैदा हो गई और भीड़ में हल्की झड़प होने लगी। इसी दौरान संदीप कार्यक्रम के पास ही शौच करने गया। अंधे...