गोरखपुर, अगस्त 25 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने का आरोप आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली एक महिला पर लगाया गया है। किशोरी की मां के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आर्केस्ट्रा की डांसर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशोरी की मां का कहना है कि 6 अगस्त को अपराह्न 2 बजे इसी थानाक्षेत्र के भोपा थाना में रहने वाली आर्केस्ट्रा डांसर चन्द्रा पत्नी साहिल ने मोबाइल पर उसे धमकी दी कि उसकी बेटी को बेच देगी या जान से मार देगी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...