गोपालगंज, जून 7 -- बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर संचालित हो रहे अश्लील ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को एक ऑर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया है और 14 नाबालिग लड़कियों को जबरन अश्लील डांस से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई गोपालगंज पुलिस व 'मुक्ति फाउंडेशन' नामक एनजीओ की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बरौली थाना क्षेत्र के सरफुरा में आराधना प्यालेस नामक ऑर्केस्ट्रा के आवासीय स्थल पर छापेमारी की गई। जहां 14 नाबालिग लड़कियां बरामद हुईं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रंजन सहाय नामक ऑर्केस्ट्रा संचालक द्वारा इन लड़कियों से जबरन अश्लील डांस करवाया जा रहा था। यह भी पढ़ें- बिहार में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर...