प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आर्केस्ट्रा कलाकार की गाड़ी रोककर कार्यक्रम संचालित करते रहने के लिए हर महीने 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश हो रही है। पुलिस के मुताबिक सांगीपुर थानाक्षेत्र में टेकनियापुर के पास नौ मई को आरोपी सत्यम सिंह निवासी पूरे नारायणदास, प्रदीप सरुआ तथा वीरेन्द्र थरिया ने पीड़िता आर्केस्ट्रा कलाकार की गाड़ी रोककर रंगदारी मांगी थी। पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सत्यम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। सत्यम के खिलाफ सांगीपुर थाने के अलावा सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष द...