देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। आर्केडिया ग्रांट में सड़क पर गंदा पानी बहने के कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अमृत एन्क्लेव ग्रास फार्म रोड निवासी सेवानिवृत कैप्टन चंद्र प्रकाश ने बताया कि उन्होंने मेयर सौरभ थपलियाल को कुछ समय पूर्व शिकायत पत्र सौंपा था। इसके माध्यम से उन्हें गरुड़ा चौक, गोरखपुर चौक के पास सड़क पर गंदा पानी बहने की समस्या से अवगत करवाया था। लेकिन अब तक समस्या हल नहीं हुई। गंदा पानी सड़क पर छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य अनुभाग ने कोई कार्रवाई भी नहीं की। इस कारण राहगीरों, वाहन चालकों को निरंतर दिक्कतें पेश आ रही हैं। गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी विमल नेगी, वीएस नेगी, देवेंद्र नेगी और अन्य स्थानीय लोगों ने समस्या हल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्त...