मथुरा, नवम्बर 13 -- मथुरा के केआर डिग्री कॉलेज के मैदान में जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन मथुरा द्वारा कराया गया। जिसमें आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना के 45 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें ओविट ने शॉट पुट में गोल्ड, कपिल ने ऊंची कूद और डिस्कस थ्रो में गोल्ड, आदित्य ने जेवलिन में गोल्ड, खुशी ने जैवलिन में गोल्ड आदित्य ने शॉट पुट में गोल्ड, ओविट ने जैवलिन में सिल्वर, पवित्रा ने 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद में सिल्वर, उमा ने किड्स जैवलिन में सिल्वर, निखिल ने किड्स जैवलिन में सिल्वर, खुशी डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज, विपिन 600 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज, कपिल शाटपुट ब्रॉन्ज, निखिल ऊंची कूद में ब्रॉन्ज, हितैशी 60 मीटर दौड़ ब्रॉन्ज जीत हासिल की। आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना के एथलीटों ने सबसे ज्यादा 17 मेडल जी...