नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भगवान विश्वकर्मा को भवन निर्माण और सृजन का देवता कहा गया है। समुद्र मंथन से निकले भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा जी का वंशज माना जाता है। देवताओं के शिल्पकार और स्वर्गलोक जैसे सुंदर रचनाओं के लिए जाने जाने वाले विश्वकर्मा की पूजा आश्विन महीने के कृष् पक्ष की एकादशी की जाती है। इस दिन भवन बनाने के काम में लगे श्रमिक से लेकर कारीगर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट अपने औजार और ऑफिस, कार्यस्थल में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं और सुरक्षित, सुंदर निर्माण के साथ तरक्की के आशीर्वाद की कामना करते हैं। ऐसे पावन मौके पर अपने दोस्त आर्किटेक्ट और इंजीनियर को भेज दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 1) तुम हो सकल सृष्टि कर्ता, ज्ञान सत्य जग हित धर्ता तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे, आपके दर्शन को हम भक्त तरसें...