गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुई गोल्फ प्रतियोगिता में आर्किटेक्ट ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट (आईआईए) की ओर से आयोजित आईआईए प्रीमियर लीग के तीसरे चरण का मंगलवार को समापन हुआ। आईआईए चेयरमैन संदीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता स्टेबलफोर्ड प्रारूप में खेली गई। अमित कुमार व श्वेता अपने-अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहीं। क्लोजेस्ट टू द पिन समीर दिवेकर को, स्ट्रेट ड्राइव राजीव गांधी को, लॉन्गेस्ट ड्राइव राहुल त्यागी को और मॉन्स्टर ड्राइव का पुरस्कार जयप्रकाश को दिया गया। विशेष एंटरटेनमेंट राउंड में प्रियंक श्रीवास्तव ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन हुआ। पूजा, प्रियंका, शिल्पा जे, सुबीर, संजय पांडे, सीमंत, सचिन,...