गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में बीते पांच माह में बड़े निवेश वाले कुल 165 निर्माण परियोजनाओं में से 105 मानचित्र स्वीकृति के लिए आए आवेदन निरस्त कर दिए गए। इस पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने समीक्षा की तो आर्किटेक्ट स्तर पर खामियां सामने आई। अधिकांश मामलों में आर्किटेक्ट स्तर की त्रुटियां और नए बिल्डिंग बायलाज के अनुरूप आवेदन न होना प्रमुख वजह रहीं। गंभीरता को देखते हुए प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने शुक्रवार को सभी सहायक और अवर अभियंताओं और पंजीकृत आर्किटेक्ट के साथ बैठक की। बैठक में हर निरस्त आवेदन की व्यक्तिगत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। समीक्षा में सामने आया कि कुछ आवेदन यूपीओबीपीएएस पोर्टल के तकनीकी कारणों से निरस्त हुए, जबकि कुछ आर्किटेक्ट नए बाय...