सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- सहारनपुर। सहारनपुर आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित नवचेतना 2.0 एक्सपो के दूसरे दिन बिल्डर्स, उद्यमियों और व्यापारियों ने भवन निर्माण सामग्री और सजावटी उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन योग गुरु भारत भूषण और महापौर डॉ. अजय कुमार ने किया। योग गुरु भारत भूषण ने आर्किटेक्ट और इंजीनियरों को सृष्टि के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि देश के विकास में इनका अहम योगदान है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के निर्माण में भी दिखता है। आयोजन में स्वर्गीय आर्किटेक्ट और इंजीनियरों को सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष अमरनाथ ने भविष्य में उनके नाम पर अवार्ड शुरू करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार और व्रिकांत पुंडीर ने ...