हापुड़, अप्रैल 29 -- शिवपुरी स्थित शिवा पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट आरोही सहित अन्य बच्चों ने सिल्वर जोन ओलंपियाड ज्ञानवर्धक परीक्षा में गोल्ड एवं अन्य मैडल जीतकर स्कूल के नाम रोशन किया। सिल्वर जोन फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित सिल्वर जोन ओलंपियाड ज्ञानवर्धक परीक्षा में शिवा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की है। स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपनी संस्था समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसमें कक्षा दो की छात्रा एवं ब्रज मौहल्ले निवासी आरोही ने गोल्ड मेडल जीता। प्रिंसिपल राकेश सैनी ने सिल्वर जोन ओलंपियाड में पदक जीतने वाले छात्रों को शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...