हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। प्रखंड के सेहान पंचायत सह गांव में हाजीपुर सांसद और केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के सांसद निधि कोटे से सड़क निर्माण का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी, वैशाली के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार झा ने बताया कि चेहराकलां प्रखंड की यह पहली सड़क है जो सांसद महोदय के द्वारा दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप के बीच उन्होंने बताया कि आगे भी हम लोग कोशिश करेंगे की यह सड़क जहां तक गांव तक जाती है,मोहम्मदपुर गांव तक वहां तक बन जाए। उन्होंने बताया कि संसदीय निधि कोटे से चेहराकलां प्रखंड के लिए जितनी राशि मिली है उतना का काम हो रहा है। अगले वित्तीय वर्ष में और काम होगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस सड़क निर्माण कार्य की दूरी चार सौ तीन फीट बनाना है पर उसको...