मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत मय पंचायत में 9 लाख 59 हजार की लागत से बने मय खेल मैदान का उद्घाटन आरोप-प्रत्यारोप के बीच अंतत: रविवार को शिवगुरुधाम के महंत स्वामी अनुरागानंद जी के हाथों सम्पन्न हुआ। उद्घाटन के मौके पर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव, मुखिया सोनी देवी, प्रमुख नरेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव सहित पंचायत के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात गांव के युवाओं की दो टीम के बीच फुटबॉल मैच कराया गया। गौरतलब है कि मनरेगा योजना से बने इस खेल मैदान का उद्घाटन 7 जून को पंचायत की मुखिया द्वारा कराया जाना था। उद्घाटन की सारी तैयारी हो चुकी थी। इस बीच सूचना मिलने पर विधायक पहुंचे और शिलापट्ट पर जन प्रतिनिधि का नाम नहीं देख डीडीसी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद मनरेगा पीओ को खूब खरी ...