रामपुर, सितम्बर 10 -- बागपत से आने से पहले ही विवादों में घिरीं सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने साफ कहा है कि उनकी तैनाती शासन के आदेश पर हुई है। शासनादेश का पालन करते हुए उन्होंने मंगलवार को रामपुर आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। अभी तक सीएमओ का प्रभार डीटीओ डॉ. सत्यप्रकाश संभाल रहे थे। सोमवार को शासन से जारी सूची में बागपत की एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह को रामपुर का मुख्य चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया। हालांकि, बागपत में उनके खिलाफ बीते दिनों जांच चली थी। उस जांच के आधार पर बागपत के सीएमओ ने डीएम को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें एसीएमओ रहते हुए डॉ. सिंह पर अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग परीक्षण जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि की गई थी। इसके बाद बागपत की डीएम अस्मिता लाल ने छह सितंबर को चिकित्सा, स्वास्थ्य एव...