बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। जिले में विवादों में घिरे आरा मशीन स्वामी खालिद की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सदूपुरा गांव के ग्रामीणों ने उस पर 200 साल पुराने सार्वजनिक रास्ते और तालाब की जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें तमंचे से गोली मारने की धमकी दी गई, साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था। जिसका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सदूपुरा गांव के कई ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों को एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि गांव को जोड़ने वाला ऐतिहासिक रास्ता जो पहले करीब पांच मीटर चौड़ा था, अब मात्र दो मीटर रह गया है। खालिद, तालिब व अन्य ने इस पर जबरन निर्माण कार्य कर लिया है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों...