रामपुर, दिसम्बर 31 -- अखिल भारतीय जाटव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सागर ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पालिका प्रशासन पर सड़क निर्माण की हुई शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नगर पालिका कर्मचारी जांच को प्रभावित कर जेई और ठेकेदार को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार सागर ने बताया कि पालिका की ओर से एक ठेकेदार को वार्ड नंबर 23 में सड़क निर्माण कराने का ठेका दिया गया था। ठेकेदार दृारा कराए गए निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण कुछ समय में ही सड़क उखड़ गई। इस संबंध में उन्होंने डीएम, कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप था कि टेंडर 60 फीसदी नई और 40 फीसदी पुरानी ईंट लगाने का था। जबकि ठेकेदार ने 90 फीसदी पुरानी ईंट लगा दी। ...