गुड़गांव, अप्रैल 14 -- गुरुग्राम। वन विभाग पर गलत अनुमति देकर हरे पेड़ों को कटवाने का आरोप है। विभाग ने बीते एक सप्ताह में तीन गलत अनुमति देकर आठ से अधिक पेड़ों को काटा जा चुका है। रविवार को डीएलएफ में भी पेड़ की छंगाई की अनुमति लेकर पेड़ काटने का मामला भी सामने आया है। इसको लेकर स्थानीय पार्षद ने पुलिस और वन विभाग को शिकायत दी है। आरोप है कि बीते सप्ताह गांव चक्करपुर में वन विभाग ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही मकान मालिक को घर में दो पेड़ काटने की अनुमति दे दी, जबकि मकान मालिक के घर में कोई पेड़ नहीं था। आरोप है कि मकान मालिक ने नियमों को अनदेखा करके विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत करके घर के बाहर ग्रीन बेल्ट में लगे तीन पेड़ों को काट दिया। इसके उससे अगले दिन ही गांव सिकंदरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया। गांव सिकंदरपुर में मकान मालिक ने...