संभल, दिसम्बर 4 -- नगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता पर अपने दो वर्षीय मासूम बेटे को दूसरे समुदाय के परिवार को करीब दो लाख रुपए के बदले बेचने का गंभीर आरोप लगा है। पूरे मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों मोहल्ला बंबा रोड निवासी एक समुदाय के व्यक्ति ने कथित रूप से अपने 2 वर्षीय बेटे को चंदौसी निवासी दूसरे समुदाय को करीब दो लाख रुपये में बेच दिया। मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद बहजोई पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। फिलहाल पुलिस को केवल मौखिक शिकायत मिली है, लेकिन आरोप की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि बहजोई निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे को चंदौसी ...