रामपुर, जनवरी 10 -- उपजिलाधिकारी न्यायालय द्वारा जमीन को क्रय विक्रय पर रोक लगाने के आदेश के बाद भी दामाद ने ससुर को नशा सुंघाकर फर्जी बैनामा करा लिया है। यह आरोप लगाते हुए सास ने अपने दामाद सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर तहसील काशीपुर मोहल्ला हकिम गंज बार्ड सात महुआ खेड़ा गंज थाना आईटीआई निवासी अकिला जहां थाना क्षेत्र के गांव खानपुर गर्वी में काश्तकार है। और पति इस्माईल सह काश्तकार है। महिला का आरोप है कि उसके सगे दामाद मुरादाबाद के ढकिया डिलारी निवासी मोहम्मद अहसान, थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धम्मन निवासी मोहम्मद शाहिद, थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया रसूलपुर निवासी तश्वीर हुसैन, रुखसार अली, कादिर हुसैन सहित पांचों ने मिलकर एक राय होकर पति को बहला फुसलाकर 24 दिसंबर को बैनामा पंजीकृत अपने नाम कर...