उन्नाव, जुलाई 16 -- उन्नाव, संवाददाता। सिटी पॉवर हाउस से जुड़े चटाई मोहल्ले में पोल तिरछा हो गया। उपभोक्ताओं ने शिकायत की और निदान न होने का आरोप लगा मंगलवार रात पांच-छह युवकों ने सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) के साथ मारपीट की। तहरीर मिलने पर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्रीय अवर अभियंता ने बताया कि मंगलवार शाम एक पोल झुक गया था। सूचना मिली कि करंट आ रहा है। ऐसे में एसएसओ ने एक टीम भेजी। वहां लोग तत्काल पोल हटाने की मांग पर अड़े तो संसाधन न होने पर कर्मचारी वापस लौट गए। जेई दिनेश गौतम को जानकारी दी। जेई ने सुबह स्टीमेट बनाकर इस पोल को हटाने या सीधा कराने की बात कही। वहीं, सिटी पॉवर हाउस के एसएसओ पवन कुमार ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि वह रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे और हमेशा की तरह कंट्रोल रूम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी कर ...