बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पर कार्यालय में अनुपस्थित रहने का सभासदों ने आरोप लगाया है। जिससे नगर पालिका के कई कार्य रुक रहे हैं। इसको लेकर नगर पालिका के सभासदों ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं नगर पालिका ईओ ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल और सभासद नगर पालिका पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि ईओ अपने कार्यालय में नहीं मिलते हैं। कई बार क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को लेकर ईओ से मिलने का प्रयास किया गया। जिससे क्षेत्र में विकास हो सके, लेकिन ईओ के कार्यालय में अनुपस्थित होने के कारण शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता है। परिणाम स्वरूप क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ निजी फर्मों के ठेकेदारों की ओर से दिए गए बिल भी ईओ की अनुपस्थिति के कारण पास नहीं हो पाए हैं। जिससे वह भी प...