हरिद्वार, जुलाई 19 -- शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक ललित नारायण मिश्र ने शिवालिक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को पालिका के सभासदों के आरोपों पर स्पष्ट आख्या पेश करने के निर्देश दिए हैं। पालिका के छह सभासदों ने शहरी विकास विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर तीन मई को आयोजित बोर्ड बैठक की कार्यवाही में प्रस्तावित प्रस्तावों में फेरबदल करने का आरोप लगाकर कार्रवाई और पारित प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग की थी। शनिवार को पालिका के वार्ड सात से निर्दलीय सभासद अमरदीप सिंह रोबिन ने बताया कि नगर पालिका में बीती 03 मई को आयोजित बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों में फेर बदल कर वित्तीय लाभ लेने की शिकायत सभासदों ने निदेशक शहरी विकास विभाग से की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...