देवरिया, जनवरी 28 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के कान्हा गौशाला में पशुओं को दफनाने के शिकायत की जांच करने जांच टीम सोमवार को गौशाला पहुंची। लगभग तीन घण्टे तक गौशाला का निरीक्षण और आरोपों की सत्यता को परखने के बाद जांच टीम लौट गई। शिकायतकर्ता अमरेंद्र गुप्त ने कान्हा हाउस में पशुओं के रख रखाव में बदइंतजामी, बड़ी संख्या में पशुओं के मरने और उन्हें कान्हा हाउस में ही दफ़नाए जाने की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार वैश्य के नेतृत्व में जाँच टीम गौशाला पहुँची। अमरेंद्र गुप्त व सभासदों ने जाँच टीम को आरोपों के संबंध में वीडियो क्लिप ,फोटोग्राफ और पूर्व नायब तहसीलदार बरहज की आडियो क्लिप व रिपोर्ट प्रस्तुत किया। नपा कर्मियों ने जाँच टीम को बताया कि अब तक कुल 26 पशु ही मर...