रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी कोलकाता के कारोबारी सौरव बर्मन की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने प्रार्थी को न्यायालय में सरेंडर करने का अंतिम मौका दिया है। अदालत ने कहा कि प्रार्थी 22 दिसंबर तक न्यायालय में सरेंडर करे। बर्मन को हाईकोर्ट से सात फरवरी को जमानत मिल गई थी। अदालत ने उसे दो सप्ताह में न्यायालय में सरेंडर करने को कहा था। लेकिन उक्त अवधि तक उसने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया। इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर समय दिए जाने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान कहा गया कि जब तक कोर्ट के आदेश का पता चला, तब तक सरेंडर की अवधि बीत चुकी थी। अदालत ने प्रार्थी को अंतिम मौका देते हुए सरेंडर करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...